कविता वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Poem Objective Ques)


(61) किसके नवीन छंद को देखकर 'रबर छंद' कहकर मजाक उड़ाया गया?
(A) अज्ञेय
(B) निराला
(C) जगदीश गुप्त
(D) धर्मवीर भारती
उत्तर- (B) निराला

(62) जयशंकर प्रसाद कृति को 'छायावाद की प्रथम प्रयोगशाला' कहा गया?
(A) चित्राधार
(B) प्रेमपथिक
(C) आँसू
(D) झरना
उत्तर- (D) झरना

(63) किस कवि घोषणा की-' जाग्रत युग के स्वपन फूलों से नहीं, चिनगारियों से सजाए जाते हैं'?
(A) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(B) निराला
(C) नागार्जुन
(D) शिवमंगल सिंह 'सुमन'
उत्तर- (A) रामधारी सिंह 'दिनकर'

(64) 'गांधी पंचशती' का रचयिता कौन है?
(A) सियारामशरण गुप्त
(B) भवानी प्रसाद मिश्र
(C) काका कालेलकर
(D) जयशंकर प्रसाद
उत्तर- (B) भवानी प्रसाद मिश्र

(65) 'नई कविता' पत्रिका का प्रकाशन किस वर्ष शुरू हुआ?
(A) 1952 ई.
(B) 1953 ई.
(C) 1954 ई.
(D) 1955 ई.
उत्तर- (C) 1954 ई.

(66) 'तारसप्तक' का प्रकाशन वर्ष क्या है?
(A) 1943 ई.
(B) 1945 ई.
(C) 1947 ई.
(D) 1949 ई.
उत्तर- (A) 1943 ई.

(67) 'कवि कुछ ऐसी तान सुनाओ, जिससे उथल-पुथल मच जाए।
एक हिलोर इधर से आए एक हिलोर उधर से आए।।'
इन पंकितयों के रचयिता का नाम क्या है?

(A) बालकृष्ण शर्मा 'नविन'
(B) श्यामनारायण पांडेय
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) निराला
उत्तर- (A) बालकृष्ण शर्मा 'नविन'

(68) 'आज्ञेय और आधुनिक रचना की समस्या' किसकी पुस्तक है?
(A) विश्वनाथ प्रसाद
(B) रामस्वरूप चतुर्वेदी
(C) इंद्रनथ मदान
(D) नंददुलारे वाजपेयी
उत्तर- (B) रामस्वरूप चतुर्वेदी

(69) 'तारसप्तक' में इनमें से किस कवि की रचना का समावेश नहीं है?
(A) गिरिजाकुमार माथुर
(B) प्रभाकर माचवे
(C) रामविलास शर्मा
(D) रघुवीर सहाय
उत्तर- (D) रघुवीर सहाय

(70) 'इस करुणा कलित हृदय में, अब विकल रागिनी बजती।
क्यों हाहाकार स्वरों में वेदना असीम गरजती।।'
इन पंकितयों से जयशंकर प्रसाद की किस कृति का आरंभ हुआ है?

(A) कामयनी
(B) झरना
(C) आँसू
(D) लहर
उत्तर- (C) आँसू

(71) 'तुम वहन कर सको जन मन में मेरे विचार, वाणी मेरी चाहिए तुम्हें क्या अलंकार।'
उपयुक्त पंकितयाँ किसकी हैं?

(A) निराला
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) रामेस्वर शुक्ल 'अंचल'
(D) जयशंकर प्रसाद
उत्तर- (B) सुमित्रानंदन पंत

(72) 'कुकुरमुत्ता' किसकी रचना है?
(A) निराला
(B) मुक्तिबोध
(C) नरेश मेहता
(D) केदारनाथ अग्रवाल
उत्तर- (A) निराला

(73) 'क्वासि' किसकी रचना है?
(A) सियारामशरण गुप्त
(B) बालकृष्ण शर्मा 'नवीन'
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) मैथिलीशरण गुप्त
उत्तर- (B) बालकृष्ण शर्मा 'नवीन'

(74) इनमें से विजयदेव नारायण साही की कृति कौन सी है?
(A) कुआनो नदी
(B) मछलीघर
(C) साए में धुप
(D) ओ प्रस्तुत मन
उत्तर- (B) मछलीघर

(75) 'संसद से सड़क तक' कविता - संग्रह किस कवि का है?
(A) धूमिल
(B) दुष्यंत
(C) रघुवीर सहाय
(D) मुक्तिबोध
उत्तर- (A) धूमिल

(76) 'दूसरा सप्तक' किस वर्ष प्रकाशित हुआ?
(A) 1950 ई.
(B) 1951 ई.
(C) 1952 ई.
(D) 1956 ई.
उत्तर- (B) 1951 ई.

(77) 'बाले तेरे बाल जाल में कैसे उलझा दूँ लोचन, छोड़ अभी से इस जग को।'
ये किसकी पंकितयाँ है?

(A) जयशंकर प्रसाद
(B) राजकुमार वर्मा
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) हरिवंशराय बच्चन
उत्तर- (C) सुमित्रानंदन पंत

(78) 'कनुप्रिया' किसकी रचना है?
(A) धर्मवीर भारती
(B) गिरिजा कुमार माथुर
(C) दुष्यंत
(D) जगदीश गुप्त
उत्तर- (A) धर्मवीर भारती

(79) इन रचनाकारों में से मूलतः गीतकार कौन है?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) जानकीवल्लभ शास्त्री
(D) निराला
उत्तर- (C) जानकीवल्लभ शास्त्री

(80) कविता में सामाजिक यथार्थवाद के नाम पर कौन सा आंदोलन चलाया गया?
(A) नकेनवाद
(B) प्रगतिवाद
(C) मार्क्सवाद
(D) प्रयोगवाद
उत्तर- (B) प्रगतिवाद